India Vs Australia 4th Test: KL Rahul trolled yet again on Twitter | वनइंडिया हिंदी

2019-01-05 112

Indian captain Virat Kohli left a section of fans surprised as he named KL Rahul in the playing XI, for the opening spot alongside Mayank Agarwal for the fourth Test of the series against Australia in Sydney. It, however, took the Australians only 6 balls to get Rahul out by targeting that outside-off line again. Fans, who were furious seeing Rahul's name in the 13-man squad that the BCCI had announced on the eve of the Test, got into trolling mood once again and shared some hilarious memes targeting Rahul.

#ndiaVsAustralia #SydneyTest #KLRahultrolledagain

एडिलेड और पर्थ में खराब प्रदर्शन के कारण ही केएल राहुल को मेलबर्न टेस्‍ट में जगह नहीं दी गई थी। मेलबर्न में मिडल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हनुमा विहारी को उनकी जगह बतौर सलामी बल्‍लेबाज उतारा गया। ऑस्ट्रेलियाई में मौजूदा सीरीज में उन्होंने पांच मैच में 11.4 के औसत से 57 रन बनाए हैं।राहुल अपने इस लचर प्रदर्शन के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं जानिए क्या -क्या मीम्स बनाए गए हैं, केएल राहुल को और विराट कोहली की तस्वीर पर एक यूजर ने केएल राहुल को टेंपररी ओपनर कह दिया है

Free Traffic Exchange